घटना से ट्रेक्टर भगाने वाले पुलिस कर्मियों की तलाश!

CRIME FARRUKHABAD NEWS

si ramjivan yadavफर्रुखाबाद: बीते दिनों शहर कोतवाली क्षेत्र के गर्म टिकुरीयन नगला में कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम किरतपुर निवासी चंदन की ट्रेक्टर से कुचल कर मौत हो गयी थी| जिसमे मौके से ट्रेक्टर भगाने वाले दो सिपाहियों की अधिकरियो की पुलिस को तलाश है|

तीन नबम्बर को सेंट्रल जेल के पीछे गाँव टिकुरियां नगला की लिंक रोड पर कई ट्रैक्टर दिन रात अवैध खनन कर मिटटी लाते है| सुबह कीरतपर निवासी 18 वर्षीय चन्दन गाँव लौट रहा था कि ट्रैक्टर ने चन्दन को कुचल दिया| खबर होने पर चन्दन की माँ बहन और ग्रामीण पहुंच गए| कुछ ने पुलिस को फोन किया मगर पुलिस काफी देर तक नहीं पहुंची| जिसके बाद एक व्यक्ति ने सीओ सिटी योगेश कुमार को घटना से अवगत कराया| तब ग्रामीणो ने सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज त्रिभुवन सिंह मौके पर जाम खुलने पहुंचे|

इससे पूर्व सीओ सिटी को खबर दी गयी| सीओ कको सूचना देने के बाद फर्रुखाबाद कोतवाली, फतेहगढ़ कोतवाली सहित कई थाने चकियो का फ़ोर्स मौके पर पहुंच गया| जाम बढ़ता देख फतेहगढ़ इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने सेंट्रल जेल चौराहे से ट्रको को दूसरी तरफ मोड़ने का प्रयास शुरू किया तो ग्रामीण सर्वेश सिंह ने इंस्पेक्टर पर लाठी चला दी थी | कई लाठियां चलते ही पत्रकार इंस्पेक्टर को बचाने पहुंचे तो वे भी लाठी खा गए| इसके बाद पुलिस ने लाठिया बजाई और हवाई फायर कर भीड़ को खदेड़ा| पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना के बाद दो सिपाहियों ने ट्रेक्टर को भगा दिय| वही मीडिया कर्मियों के पंहुचने के बाद सेन्ट्रल जेल चौकी मौके पर पंहुची थी| पुलिस अधिकारी अब ट्रेक्टर भगाये जाने के आरोपी दो सिपाहियोंकी तलाश कर रहे है|
आईटीआई चौकी के थे ट्रेक्टर भगाने वाले सिपाही
सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय घटना हुई उस समय मौके पर कोई नही था| कुछ देर बाद आईटीआई चौकी के दो सिपाही बाइक से मौके पर आये ट्रेक्टर की मिट्टी पलटा कर उसे भगा दिया|