फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीडीसी के एक हारे प्रत्याशी ने अपने साथियों के साथ घुसकर एक ही परिवार के आधा दर्जन प्रत्याशीओ को पीट कर लहूलुहान कर दिया| जिसके बाद फायरिंग भी की गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा निवासी कुलदीप व सुनील बीते दिनों हुये चुनाव में गाँव से ही बीडीसी का चुनाव लडे थे| जिसके बाद उन्होंने चुनाव में सुनील चुनाव जीत गया और कुलदीप चुनाव हार गया| जिसकी खुन्नस में कुलदीप रविवार को गाँव के ही घरो में घुस गया और श्रीपाल पुत्र सोनेलाल पाल, ज्ञान सिंह पुत्र वृंदावन, सुलेखा पुत्र मेवाराम, हेमलता पुत्र सुलेखा, रामदेवी पत्नी सोनेलाल व शीला देवी पहले लाठी डंडो से जमकर पीट दिया| जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये| घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ,मेडिकल कराया गया है|