Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeUncategorizedशूटर बीएसपी नेता अल्लारक्खा पुलिस शिकंजे में

शूटर बीएसपी नेता अल्लारक्खा पुलिस शिकंजे में

फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अल्लारक्खा ने रुपयों के लेन-देन के विवाद में अपने खासम ख़ास दोस्त को मार डालने के लिए उसके ऊपर ही गोली चला दी| दोस्त तो वाल-वाल बच गया परन्तु अल्लारक्खा को पुलिस ने दबोच लिया|

थाना कमालगंज के ग्राम सरायमेदा निवासी बसपा नेता अल्लारक्खा तथा मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी बजरंगी गुप्ता साझे में ठेकेदारी करते थे| बजरंगी गुप्ता के लाखों रुपये अल्लारक्खा पर बकाया हो गए| बजरंगी बीते कई महीनों से रुपयों के लिए अल्लारक्खा से तगादा करते थे|

अल्लारक्खा रुपये देने का वायदा तो कर देते थे परन्तु उस तिथि पर रुपये नहीं देते थे| इसी बात से गुस्साए बजरंगी गुप्ता ने आज सायं ६:३० बजे नगर कमालगंज में चंदा फ़ौजी ट्रांसपोर्ट के निकट सरेआम तगादा कर दिया| इसी बात को लेकर दोनों लोगों में काफी विवाद हुआ बेईज्जती होने के कारण अल्लारक्खा ने मार डालने के लिए बजरंगी पर पिस्टल से गोली चला दी|

बसपा विधायक ताहिर हुशेन सिद्दीकी के समर्थक बजरंगी ने घटना की सूचना पुलिस को दी| पुलिस अल्लारक्खा को पकड़ ले गई|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments