फर्रुखाबाद: रविवार को बाग़ लकूला का अलग ही नजारा देखने को मिला| इस ग्रामसभा में कुछ कीमती जमीन पड़ी है, जो अब चुनावी मुद्दा बन गया है| चुनाव मैदान में उतरे चार उम्मीदवार शीला देवी, उमेश, हरीराम, मुकेश, सहित कई प्रत्याशी कीमती ग्राम सभा की जमीन का पट्टा देने का लालच दिखा कर वोटो को इकठ्ठा करने में जुटे है| इस गांव में तो लोग शाम होते ही कच्ची शराव के जाम शुरू कर दिए जाते है| प्रत्याशी का भाई टुन्न होने के चक्कर में विरोधी खेमे में जाकर चुनाव प्रचार कर रहा है|
यह गांव पहले मसेनी का मौजा हुआ करता था| तब ग्राम सभा में बहुत सी खाली जमीन पड़ी थी| जिसे पूर्व के प्रधान ने पैसा लेकर अन्य जगह के रहने वालो को जमीन दे दी| लेकिन गांव के लोगो को एक मीटर भी जमीन नही दी जो जमीन है| वह लाखो में बेंची गई| जिस पर लोगो ने अपना अपना मकान बनाना शुरू कर दिया है| पांच सालो में केवल सोलह लोगो के पटटे किए गए| लेकिन उन्हें उनकी जमीन नही मिली|
लोगो का कहना कि करोडो की जमीन लाखो में बेंच दी जिसका पैसा प्रधान के साथ मिलकर ग्राम विकास अधिकारी खा गया| गांव वालो को कुछ नही मिला न ही सुलभ शौचालय न ही कोटेदार के यहाँ से राशन| इसलिए इस वार ग्राम पंचायत अलग होने से बाकी की जमीन बच जाएगी और उसका लाभ मिलेगा और छोटी ग्राम सभा होने से इसका पूर्ण विकास हो सकेगा|