Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपूर्व फौजियों को दिवाली का तोहफा, OROP पर केंद्र ने जारी की...

पूर्व फौजियों को दिवाली का तोहफा, OROP पर केंद्र ने जारी की अधिसूचना

नई दिल्ली: मोदी सरकार की तरफ से पूर्व सैनिकों को बहुप्रतिक्षित वन रैंक वन पेंशन दिवाली से पहले तोहफा दे दिया गया। रक्षामंत्री ने शुक्रवार को कहा था कि दिवाली से पहले इसकी अधिसूचना जारी कर देंगे और उसके एक दिन बाद ही रक्षा मंत्रालय ने वन रैंक वन पेंशन पर अधिसूचना जारी कर दी।
क्या है वन रैंक वन पेंशन योजना
वन रैंक वन पेंशन का मतलब है एक ही रैंक से रिटायर होने वाले सभी अफसरों को एक जैसी ही पेंशन मिले। यानी कि साल 1980 में रिटायर हुए कर्नल को आज रिटायर हुए कर्नल के बराबर ही पेंशन दी जाए। वन रैंक वन पेंशन योजना लागू होने से करीब 30 लाख पूर्व सैनिकों को फायदा होगा। उन्हें बकाया भी दिया जाएगा। फिलहाल लगभग 14 लाख सैनिक और अफसर सेना का हिस्सा है।

वन रैंक वन पेंशन योजना की खास बातें

• वन रैंक वन पेंशन योजना का फायदा 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। यह साल 2013 के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

• ओआरओपी लागू करने से 8000-10,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे और ये खर्च भविष्य में और भी बढ़ेगा।
• यह पेंशन हर 5 साल में निर्धारित की जाएगी।
• बकाया राशि का चार छमाही किश्तों में भुगतान किया जाएगा। युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं सहित सभी विधवाओं को बकाया राशि का एक किस्त में भुगतान किया जाएगा।
• जो सैनिक स्वेच्छा से रिटायरमेंट (वीआरएस) लेते हैं उन्हें ओआरओपी नहीं मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments