Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपुलिस फायरिंग की गोली से वृद्ध महिला की मौत

पुलिस फायरिंग की गोली से वृद्ध महिला की मौत

फर्रुखाबाद: पुलिस की फायरिंग से घर जाने वाली वृद्ध महिला सरवती की मौत हो गई| सरवती थाना राजेपुर के ग्राम दारापुर निवासी राम भरोसे लोधी की ६० वर्षीय पत्नी थी|

राम भरोसे आज सुबह ११ बजे वृद्धावस्था फ़ार्म पर लगाने के लिए पत्नी सरवती का घटियाघाट में फोटो खिंचवाया और स्वय जरूरी काम से फतेहगढ़ चला गया| सरवती पैदल गंगा नदी के किनारे रास्ते से घर जा रही थी| उसी समय उसके सिर में लगी गोली चीरती हुयी बाहर निकल गई, महिला की मौके पर ही मौत हो गई|

घटियाघाट चौकी के सिपाही शव को उठा लाये, कई घंटे बाद जब राम भरोसे फतेहगढ़ से वापस लौटे तो उन्होंने ही पत्नी की शिनाख्त की| सेना के फायरिंग बट पर जिला पुलिस के जवानों ने आज रायफल, एसएल आर, पिस्टल, कारबाईन शस्त्रों से निशानेवाजी के लिए फायरिंग की|

पुलिस लाइन के प्रसार निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज पुलिस फायरिंग के दौरान वह तथा सीओ लाइन अभय कुमार गुप्ता मौजूद थे| उन्होंने बताया कि हो सकता है कि फायरिंग की ही गोली महिला के लगी हो|

पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही पता चलेगा कि महिला की मौत पुलिस फायरिंग से हुई है या नहीं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments