रेड रोज पब्लिक स्कूल में छात्र -छात्राओ की जमकर पिटाई

CRIME FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमेठी कोहना स्थिति रेड रोज पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दोपहर बाद स्कूल के टीचर अजीत सिंह यादव ने लगभग दो दर्जन से अधिक छात्र -छात्राओ की पिटाई कर दी जिसके की शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य से की गई बाद में टीचर को निकाल दिया गया है| बच्चो के अभिभावकों ने पुलिस को तहरीर दी है|
RED ROSE PUBLIC SCHOOL
शुक्रवार को जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो दोपहर तक किसी बच्चे को कोई परेशानी नही हुई लेकिन बाद में करीब दो बजे टीचर अजीत सिंह यादव ने सभी बच्चो को बुलाया और कहा कि तुम लोग बहुत अनुशासन हीनता करते हो औए पीटना शुरू कर दिया जिसमे कोसाग्र पुत्र संजय गोयल,शिवांग जालान पुत्र श्रावण कुमार जालान, विस्णु गुप्ता पुत्र आनंद गुप्ता, शक्ति गुप्ता आदि को पीटा जिसमे शक्ती गुप्ता का हाथ चोटिल हो गया और सभी लड़के भी अपनी अपनी छोटे दिखने लगे हर छात्र -छात्राओ के चोट लगी साफ दिखाई दे रही थी|

इस स्कूल यह पहली घटना नही है| यह पहले कई वार हो चुका है| जब बच्चों के साथ हुई मारपीट की घटना को जब पुलिस से शिकायत की गई तो स्कूल प्रबंधन ने साफ कहा कि मैने उस टीचर को स्कूल से निकाल दिया है| लेकिन पांचाल घाट चौकी प्रभारी ने वताया यदि बच्चे टीचर के खिलाफ अपने वयान देते तो उस टीचर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और उस टीचर को जेल भेजा जाएगा| रेड रोज पब्लिक स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य रामजीलाल त्रिवेदी ने वताया यदि कोई अभिभावक मुझसे लिखित मांगता है| तो हम देने को तैयार है| क्योकि मे मानता हू की बच्चो की पिटाई की गई थी|