फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र बेवर रोड भोलेपुर निवासी सुबोध कटियार ने अपनी बेटी के घर पर मारपीट से घायल होने पर लोहिया अस्पताल लाया गया| जाँच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया| शव का पंचनामा भरकर शव -विच्छेदन घर भेज दिया गया है|
सुबोध कटियार अपने समधी मसेनी निवासी प्रेमसागर पुत्र ब्रजनन्दनलाल के घर 5 नवंबर को गए थे| प्रेमसागर ने बताया उसी रात को कानपुर नगर क्षेत्र थाना विल्हौर के गांव हासिमपुर आकिम अरौल निवासी शम्भूदयाल व् उनके पुत्र सुमित रात में आकर इनको आवाज दी जब सुबोध ने दरवाजा खोला तो इन लोगो ने मारपीट शुरू कर दी जब हमने आवाज सुनी तो मै बाहर आया तो मेरे समधी मुझे बेहोश अवस्था में पड़े मिले और यह लोग बहा से भाग चुके थे|
मृतक की पत्नी ने बताया कि मेरे पति का हार्ड का आपरेशन तीन माह पूर्व ही कराया था जिसकी दवाई चल रही थी| सुबोध कटियार के पुत्र पवन की पत्नी ने 20 अगस्त को आग लगा थी| जिसका इलाज कानपुर में प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था 10 सितम्वर को उसकी मौत हो गई थी| पवन के ससुराल वालो ने दहेज हत्या का मुकदमा इनके परिवार पर कर दिया था| उसी के चलते सुबोध अपने बेटे पवन के साथ फरार चल रहे थे| लगभग तीन दिन पहले ही पवन ने अपने आप को पुलिस के हबाले कर दिया था|
पुलिस ने मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर जाँच शुरू कर दी है| कि आखिर मौत कैसे हुई है| दहेज़ हत्या के मुक़दमे कि जाँच सीओ सिटी कर रहे है| फतेहगढ़ कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल कि लोकेशन कि जाँच भी की जाएगी जिससे सही जाँच हो सके|