Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSईमानदारी पड़ी भारी- एसपी दिनेश कुमार का तबादला, राजेश कृष्णा नए एसपी

ईमानदारी पड़ी भारी- एसपी दिनेश कुमार का तबादला, राजेश कृष्णा नए एसपी

sp dinesh kumar, rajesh krashnaaफर्रुखाबाद: जिला और क्षेत्र पंचायत में ईमानदारी से फर्ज निभाना एसपी दिनेश कुमार पी को भारी पड़ गया और उनका तबादला अलीगढ बतौर सेनानायक 45वी वाहिनी पीएसी के लिए कर दिया गया| उनकी जगह राजेश कृष्ण को एसपी फर्रुखाबाद बना कर भेजा जा रहा है| राजेश कृष्णा फर्रुखाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक रह चुके है|

एसपी फर्रुखाबाद के साथ साथ एसपी एटा भी हटाये गए है| एसपी एटा के कार्यकाल में अलीगंज विधायक रामेश्वर सिंह के भतीजे पुष्पेन्द्र के खिलाफ सीओ को गाली देने के मामले में मुकदमा लिखा गया था| तब आचार संहिता लगी हुई थी और राज्य चुनाव आयोग की चल रही थी| मौका मिलते ही चुनाव की मनमानी में सहयोग न करने वाले अफसरों को सरकार ने किनारे लगा दिया| दिनेश कुमार पी ने फर्रुखाबाद में अपने कार्यकाल में खूब शोहरत बटोरी| चुनाव में दबंगो के आगे न झुकने वाले दिनेश कुमार को मतगणना के दिन ही आभास हो गया था बाबजूद इसके वे ईमानदारी से अपना फर्ज पूरा करते रहे|

एसपी दिनेश कुमार ने सपा समर्थक बालू और अवैध खनन के माफियाओ के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया था| एक ही रात में कई दर्जन माफिया समर्थक पुलिस क्लर्मी उन्होंने लाइन हाजिर कर दिए थे| सपा नेताओ की चमचागिरी करने वाले पुलिस अफसरों में एसपी के तबादले से ख़ुशी की लहर है वहीँ आम जनता इसे तानाशाही करार दे रही है| दिनेश कुमार ने जिला पंचायत के चुनावो में काफी हद तक बूथ कैप्चरिंग रोकने में कामयाबी हासिल की थी| ईमानदारी से चुनाव कराने में जिले अकेले पड़ गए थे एसपी दिनेश कुमार|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments