Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकालिंद्री के शुरू न होने पर मंत्री सलमान के आवास पर होगा...

कालिंद्री के शुरू न होने पर मंत्री सलमान के आवास पर होगा प्रदर्शन

फर्रुखाबाद: नगर के मदारबाड़ी गांधी आश्रम सभागार में सर्वोदय मित्र मंडल की बैठक संपन्न हुई| बैठक में मंडल के महामंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने कहा कि कोहरा पूरे प्रदेश में पड़ता है लेकिन फर्रुखाबाद से लेकर दिल्ली मार्ग पर चलने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन ही हर बार क्यों बंद की जाती है? यह एक चिंतनीय विषय है इसके लिए यहाँ की आम जनता को एकसूत्र में जुड़ना होगा, तभी इस गंभीर समस्या का हल संभव होगा|

श्री सिंह ने कहा कि सलमान के द्वारा आश्वाशन दिए जाने के बाद भी ट्रेन बंद हो गई| कालिंद्री एक्सप्रेस के बंद होने के कारण क्या रहे हैं इसके विरोध में मंडल के पदाधिकारियों ने सलमान खुर्शीद के आश्वाशन की पुरुजोर निंदा की| कालिंद्री ट्रेन के बंद होने के विरोध में पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि ३१ दिसंबर को फर्रुखाबाद गांधी आश्रम से मंडल के पधाधिकारी पैदल यात्रा कर सलमान खुर्शीद के कायमगंज स्थित आवास पहुंचेगें तथा १ जनवरी को केंद्र सरकार के कारपोरेट एवं अल्प संख्यक राज मंत्री सलमान खुर्शीद के पितौरा स्थित आवास पर शांति पूर्वक आमरण अनशन शुरू करेंगे|

मंडल अध्यक्ष गोपाल बाबू पुरवार ने कहा कि गंगा की स्वच्छता जस की तस बनी हुई है| गंगा स्वच्छता में जिला प्रशासन पूरी तरह ढिलाई बरत रहा है| उन्होंने कहा कि २६ नवम्बर को मंडल द्वारा जिला प्रशासन को गंगा की स्वच्छता एवं विधुत शव गृह बनाने के सम्बन्ध में जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना माँगी है|

रामनगरिया मेले से पहले इलेक्ट्रिक शवगृह का निर्माण नहीं हुआ तो १५ जनवरी से दुर्वाशा ऋषी आश्रम के निकट आमरण अनशन शुरू किया जाएगा|

विद्यानंद आर्य, दिवाकर नन्द दुबे, सोनू मिश्रा, क्रष्ण गुप्ता, राधेश्याम वर्मा ने सामूहिक रूप से कहा कि गंगा के किनारे २ किलोमीटर तक पोलीथीन के स्तेमाल पर प्रतिवंध, मछली मारने पर पूर्ण प्रतिवंध तथा पश्चमी बंधे पर लाइट की वयवस्था किये जाने की मांग की गई|

(अरविन्द शर्मा की रिपोर्ट)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments