Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसमर्थन का नाटक कर गटकी 8 करोड़ की शराब, नवम्बर दिसम्बर में...

समर्थन का नाटक कर गटकी 8 करोड़ की शराब, नवम्बर दिसम्बर में टूटेंगे रिकॉर्ड

FARRUKHABAD WINEफर्रुखाबाद: शराबी वोटर बड़ा ही चालू निकला| सबकी पी और सबको वोट दिया| मैखाने के बाहर आकर साधु हो गया 30 को जिता गया और, 29 की जमानत बचा गया और 673 प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त करा गया| कच्ची पी, पक्की पी और एटा छाप कॉकटेल भी पी| जिला और क्षेत्र पंचायत चुनाव के दौरान पियक्कड़ों के साथ ही शराब ठेकेदारों की भी बल्ले-बल्ले रही। नेताओं के समर्थक लगभग 8 करोड़ से अधिक की दारू व बीयर गटक गये।

अक्टूबर में 2.75 लाख लीटर देशी शराब के अलावा हजारों लीटर विदेशी मदिरा व बीयर की बिक्री हुई। इसमें बाहर से लायी गयी तस्करी की शराब के आंकड़े शामिल नहीं हैं। आचार संहिता और स्वच्छ चुनाव के नारे पंचायत चुनाव के दौरान धरे रह गये। चार चरणों में हुए जिला व क्षेत्र पंचायत चुनाव के लिये पहले चरण का नामांकन 28 सितंबर को हुआ और अंतिम चरण का मतदान 29 अक्टूबर को। इस दौरान वोटरों को लुभाने के लिये नेताओं ने शराब को पानी की तरह बहाया।

नामांकन से लेकर मतदान तक पियक्कड़ों के साथ ही दारू के ठेकेदारों की भी मौज रही। देशी के शौकीनों को भी विदेशी मदिरा व बीयर के केन मिले। ग्रामीणों ने मुफ्त की शराब खूब गटकी। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान से 24 घंटे पूर्व शराब की दुकानें भले ही बंद करा दी गयी हों, लेकिन लोगों ने हैसियत व जरूरत के हिसाब से पहले ही शराब खरीद कर स्टाक कर ली। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में 2 लाख 75 हजार 328 लीटर देशी शराब, 34733.28 लीटर विदेशी मदिरा व 142463.07 लीटर बीयर की बिक्री हुई। मोटे अनुमान के अनुसार लगभग इसकी कीमत 8 करोड़ से अधिक होती है। प्रधानी के चुनाव नवम्बर और दिसम्बर में होने है| सर्दी में गर्मी का एहसास प्रत्याशी वोटरो को कराने लगे है और उम्मीद है कि नवम्बर उर दिसम्बर में शराब बिक्री के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे|

दारू के धंधे से जुड़े जानकारों की मानें तो चुनाव के दौरान सरकारी ठेंकों से बिकी शराब से अधिक मध्यप्रदेश व हरियाणा से तस्करी कर लायी गयी विदेशी मदिरा व पड़ोसी जनपदों से आयी अवैध देशी शराब की बिक्री हुई। इस दौरान पुलिस ने छापे मारी कर काफी मात्रा में अवैध शराब सीज भी की। जिला आबकारी अधिकारी लालमणि यादव ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री की बात गलत है। आबकारी विभाग व पुलिस के संयुक्त प्रयास से बाहर से शराब आने पर तत्काल छापे मारकर कार्रवाई की गई। इस दौरान लगभग आधा दर्जन मामलों में मुकदमे भी दर्ज किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments