Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराज्य मंत्री ने मजार पाक पर चढाई चादर

राज्य मंत्री ने मजार पाक पर चढाई चादर

paak chandrफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर स्थित दरगाह अहसनी महमूदी में पंहुचे राज्यमंत्री डॉ० यासीन अली ने दरगाह की मजार पर चदार चढ़ाई| इस दौरान भारी मात्रा में लोग मौजूद रहे|

तीन दिवसीय 115 वां उर्स में शरीक होने पंहुचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यमंत्री डॉ० यासीन अली ने पंहुच कर मजार पाक पर चादर चढा कर हिन्दू मुस्लिम एकता का पैगाम दिया| इसके बाद आये कब्बालो ने अपनी कब्बाली से लोगो के कदम रोक लिये| उन्नाव व मुजफ्फर नगर से आये कब्बालो ने शमां बांधा| इस दौरान जनाव आमिर महमूद, मकसूद अहसन, फ़ायक महमूद, हाफिज खुर्शीद आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments