प्रधान डकार गये छिडकाव का पैसा

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

dengu12फर्रुखाबाद: बीते पांच वर्ष में एक भी बार ग्राम सभा में मच्छर मारने की दवा का छिड़काब नही किया गया| नाली है की कभी साफ ही नही होती| सफाई कर्मी है की केबल प्रधान के आस-पास ही अपनी झाड़ू घुमाता रहता है| जिससे गाँव की नाली में करोड़ो लार्वा पैदा हो गये है| जिससे स्थानीय नागरिक डर के जी रहे है| डेंगू की बढती मात्रा को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग की टीम जब गाँव विजाधरपुर पंहुची तो नालियों में लाखो की संख्या में लार्वा देख दंग रह गयी|

विकास खंड बढ़पुर के ग्राम विजाधरपुर में लोग डेंगू के डंक से सहमे हुये है| दिन में बड़ी मात्रा में मच्छर लोगो को परेशान किये है| इसी गाँव से महज एक किलोमीटर दूर ग्राम राजानगला और बुढनामऊ में बीते दिनों दो दर्जन से जादा लोग डेंगू से पीड़ित हुये थे उसमे से कुछ की तो मौत भी हो गयी थी| लेकिन उसके बाद भी ना ही प्रशासन चेता और ना ही प्रधान| गाँव की बजबजाती नालियों से प्रधान और उनकी सक्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है|

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को विजाधरपुर के मोहल्ला सेंट्रल जेल तिराहा की नालियों में लार्वा देखे तो वह चौक गये उन्होंने पूरे मोहल्ले में जगह-जगह दवाई का छिड़काब किया| लाखो की संख्या में मिले लार्वा से नागरिको में भय व्यक्त हो गया है| पिछले कई महीनों से नालियों की सफाई ना होने और दवा का छिड़काब ना कराये जाने से गाँव में यह भयाभय स्थित जन्म ले रही है| बताते चले ग्राम प्रधान के खातो में प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये केबल गाँव में दवा छिड़काब के लिये उपलब्ध कराये जाते है| इसके बाद भी पिछले पांच सालो में प्रधान ने एक भी बार दवा का छिड़काब नही कराया|
कैसे करे लार्वा से बचाव
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि जिस जगह पर पानी रुका हुआ होता है उसी जगह पर डेंगू का मच्छर जन्म लेता है| उसके यदि जला हुआ मोबीआयल डाल दिया जाये तो लार्वा खत्म हो जाते है|