Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEचीता ने पकड़ी बालू से भरी ट्राली

चीता ने पकड़ी बालू से भरी ट्राली

balu copybalu 1फर्रुखाबाद: गुरुवार को तडके सेन्ट्रल जेल चौकी पर तैनात चीता मोबाइल पुलिस के सिपाहियों से पांचाल घाट से भरकर जा रही बालू से भरी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ ली| जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम एसडीएम सदर गुप्ता रूप से चौकी पंहुचे और ट्रेक्टर ट्राली का निरिक्षण करके वापस लौट गये|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल चौकी पर बीती बुधवार की रात चीता मोबाइल में सिपाही अरबिंद सिंह व विजय कुमार की तैनाती थी| सुबह तकरीबन चार बजे दोनों सिपाहियों को ग्राम शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपियापुर के लिये जा रही बालू से भरी ट्रेक्टर ट्राली नजर आयी| दोनों ने ट्राली को रोंक कर चौकी में खड़ा करा दिया और चालक राजेश कुमार पुत्र दुर्विजय राजपूत निवासी छोटे फ़तेहपुर को भी दबोच लिया| चालक ने बताया कि ट्रेक्टर सुशील पाल पुत्र गिरंद सिंह निवासी विन्नियानगला का है| चालक अपना किसी भी तरह का कागजात नही दिखा सका|

बालू पकड़े जाने की सूचना एसडीएम सदर को फोन पर दी गयी| सूचना मिलने पर एसडीएम किसी को बिना बताये चुपचाप चौकी पंहुच गये और उन्होंने बालू से भरी ट्राली का निरिक्षण किया| जिसके बाद वह पुलिस कर्मियों को बिना बताये चले गये| जब यह जानकारी पुलिस को हुई तो हडकम्प मच गया| कुछ देर बाद कोतवाल अजीत सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुच गये और उन्होने ट्रेक्टर को सीज कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments