Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedफर्रुखाबाद स्टेशन पर गंदगी मिलने से एसीएम विफरे

फर्रुखाबाद स्टेशन पर गंदगी मिलने से एसीएम विफरे

फर्रुखाबाद: इज्जतनगर बरेली मंडल के सहायक वाणिज्य प्रवन्धक यशपाल सिंह ने आज फर्रुखाबाद स्टेशन पहुँचने पर प्रेक्षण किया| चारों ओर गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार लाने की कड़ी चेतावनी दी|

एसीएम श्री सिंह स्टेशन पर आयोजित विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कार्यक्रम में भाग लेने आये थे| वहां वाणिज्य निरीक्षक रोरन सिंह ने आदि समस्याएं सुनी| श्यामलाल निर्मोही, पवन कुमार पटवा आदि उपभक्ताओं ने कल ही बंद की गयी कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन को चालू करवाए जाने की मांग की| दिल्ली की एकमात्र ट्रेन के बंद हो जाने से जनपद वासियों की समस्याओं का उल्लेख किया गया|

छपरा ट्रेन को फतेहगढ़ में रोके जाने तथा पटना मथुरा एक्सप्रेस का फर्रुखाबाद में ठहराव किये जाने की मांग की गयी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments