Monday, April 21, 2025
spot_img
HomeCRIMEविजय यादव ने मृतक की बेबा माँ को दिये पचास हजार

विजय यादव ने मृतक की बेबा माँ को दिये पचास हजार

chandan divakarjitandrफर्रुखाबाद: कौन कहता है कि राजनीति में अच्छे लोगो की कमी है| कौन कहता है कि नेता चुनाव जितने व हराने के बाद फिर जनता के बीच नही जानते और ना ही उनके सुख दुःख में साथ देते है| यह चर्चा उस समय शुरू हुई जब जिला पंचायत तृतीय से नवनिर्वाचित सदस्य विजय यादव ने मृतक युवक चंदन दिवाकर की विधवा माँ को पचास हजार रुपये दिये|

जिला पंचायत सदस्य विजय यादव अपने कुछ साथियों के साथ ग्राम किरतपुर मृतक चंदन की माँ के आंसू पोछने पंहुचे| विजय ने मौके पर मौजूद लोगो से कहा कि वह चंदन को वापस तो नही ला सकते लेकिन हम सब मिलकर इस मुसीबत की घड़ी में उसके दुखी परिवार को संत्वना जरुर दे सकते है| उन्होंने मृतक की माँ हो भरोसा दिया कि वह चंदन के परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेगे|

चंदन के घर पर उसके परिवार को सांत्वना देने वालो की भीड़ लगी रही| सभी उसकी आर्थिक स्थित देखकर परिवार के भरण पोषण के विषय में चिंता कर रहे थे| उसी समय विजय यादव ने इंसानियत का फर्ज अदा करते हुये मृतक की माँ को पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद दी| तो मौके पर खड़े लोगो की आंखे नम हो गयी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments