Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकालिंद्री एक्सप्रेस को चालू कराने की कसरत

कालिंद्री एक्सप्रेस को चालू कराने की कसरत

फर्रुखाबाद: जिला लोक समिति के पदाधिकारियों ने कालिंद्री एक्सप्रेस को चालू कराने आदि की मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन पर धरना दिया तथा सात सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में रेलमंत्री को संबोधित स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया|

ज्ञापन में रेलमंत्री से जिले के सभी लोगों की समस्याओं को देखते हुए कालिंद्री एक्सप्रेस को शीघ्र ही चलवाने, टुंडला पैसेंजर में अतिरिक्त कोच लगवाने, रुदायन स्टेशन पर आन्दोलन के दौरान कार्यकर्ताओं पर लगाए गए फर्जी मुकद्दमो को वापस लिए जाने, वौद्ध पर्यटक स्थल संकिसा जाने के लिए पखना स्टेशन पर कालिंद्री का ठहराव किये जाने, छपरा मेल को फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोके जाने तथा कासगंज से वाया फर्रुखाबाद मैनपुरी होकर आगरा के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाये जाने की मांग की गयी|

ज्ञापन पर प्रदेश अध्यक्ष सुलतान सिंह, जिला प्रभारी छेदालाल अवस्थी, गौतम कुमार कश्यप आदि ने हस्ताक्षर किये हैं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments