Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedफर्रुखाबाद महोत्सव: प्रतियोगिता में मेहंदी डिजाईन के जलबे

फर्रुखाबाद महोत्सव: प्रतियोगिता में मेहंदी डिजाईन के जलबे

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद महोत्सव में आज पटेल पार्क में मेहंदी एवं थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|

प्रतियोगियों ने विभिन्न प्रकार की मेहंदी की डिजाईन बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया| निर्णायक भावना गुप्ता एवं उर्मिला सक्सेना ने स्वाती वर्मा को प्रथम, श्रुती गुप्ता को द्वतीय तथा रागिनी गुप्ता को तृतीय घोषित किया|

प्रतियोगिता में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, अलका राजपूत, डॉ पुष्पा सूद, बाला सिंह, सुषमा गोश्वामी, मुन्नी यादव, नेहा सिद्दीकी, हिरा सिद्दीकी, अन्तुलता, देवकी श्रीवास्तव, राखी माथुर, सोनू त्रिवेदी मौजूद रहीं|

थाल सजाओ प्रतियोगिता में ज्योती सक्सेना को प्रथम, स्वाती वर्मा को द्वतीय, प्रीती गहरवार को तृतीय स्थान पर घोषित किया जायेग| सुरभि गोश्वामी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments