Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEरेस्टोरेंट कर्मी की ट्रक से कुचल कर मौत

रेस्टोरेंट कर्मी की ट्रक से कुचल कर मौत

jgpalफर्रुखाबाद: बीती रात फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के इटावा बरेली हाई-वे पर तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर रेस्टोरेंट कर्मी की दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है| जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

रिलायंस पेट्रोल पम्प के निकट तिराहे पर स्थित मांझी रेस्टोरेंट का कर्मी 35 वर्षीय अनग पाल उर्फ़ सुदामा पुत्र भोले बीते तकरीबन दो वर्ष से रेस्टोरेंट पर कार्यरत था| बीती रात वह रेस्टोरेंट से कुछ दूर इटावा-बरेली हाई-वे पर सड़क पार कर रहा था तभी अचानक सेन्ट्रल जेल चौराहे की तरफ से आ रहे प्याज लदे ट्रक से अनग पाल को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| कुछ देर बाद फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची और घायल को जीप में डाल कर निकली| तभी मौके पर एम्बुलेंस भी आ गयी| घायल को जीप से निकाल कर एम्बुलेंस में शिप्ट किया गया|

एम्बुलेंस के पंहुचें के बाद घायल को जीप से उतार कर एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल लाया गया| लोहिया अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया| मूल रूप से थाना जहानगंज के ग्राम कोठी कोरीखेडा निवासी जगपाल का विवाह नही हुआ था| मृतक की माँ ज्ञानवती को दोनों आँखों से नही दिखता वह अपने पुत्र को हाथोसे बेटे की लाश को सहलाकर रोटी बिलखती रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments