फर्रुखाबाद: राजेपुर ब्लाक की चारो जिला पंचायत सदस्य सीटो की गणना पूरी हो चुकी है| चतुर्थ सीट जिस पर सुबोध की पत्नी रश्मि यादव और संतोष यादव में मुकाबला था| परिणाम अभी उलझा हुआ है| संतोष यादव का आरोप है कि मतगणना में धांधली हुई है| इस क्षेत्र के लिए 12 बूथों की गिनती का काम शमसाबाद में हुआ जहाँ रात 12 बजे के बाद धांधली हुई| गिनती के समय शमसाबाद में संतोष यादव के एजेंट चीनू यादव को कमरे के बाहर निकाल दिया गया| उस समय ASP और सीओ वहां मौजूद थे| संतोष का आरोप है कि राजेपुर में हुई गिनती में उनको दो राउंड की गणना भी नहीं बतायी गयी| फिलहाल जो आंकड़े जिला प्रशासन ने तैयार किये है उसके मुताबिक संतोष यादव को 8471 वोट और सुबोध यादव को 8501 वोट मिले है| अब जीतेगा तो वही जिसे जिला प्रशासन प्रमाण पत्र देगा मगर जनता के बीच ये सन्देश खूब साफ़ है कि राजेपुर चतुर्थ क्षेत्र के लिए जिला प्रशासन ने बेईमानी करायी है|
बाकी का परिणाम-
राजेपुर प्रथम-
रमेश राजपूत- जीते
राहुल कुशवाहा- हारे
राजेपुर द्वितीय-
विनीता पत्नी विजय सोमवंशी- जीते
राजेपुर तृतीय-
छाया- जीती
राजेपुर चतुर्थ-
?????