कांशीराम कालोनी के 6 आवास आवंटन निरस्त

Uncategorized

फर्रुखाबाद|| कांशीराम कालोनी के 6 आवास आवंटन निरस्त कर दिए गए| कांशीराम आवासीय योजना की टाउनहाल कालोनी में खाली छह आवासों का पूर्व आवंटन निरस्त कर गुरुवार को झोपड़ी में रह रही गरीब महिलाओं को आवंटन पत्र दे दिये गये। वहीं हैवतपुर गढि़या कालोनी में दूसरे दिन की जांच में 61 घरों में ताले लगे मिले, उन्हें नोटिस जारी किये गये।

टाउनहाल कालोनी में खाली 6 आवासों का पूर्व आवंटन निरस्त कर जिलाधिकारी मिनिस्ती एस. ने तीन दिन पूर्व पास ही झोपड़ी में रह रही गरीब महिलाओं को घर देने का आदेश दिया था। परियोजना अधिकारी डूडा जेड ए खान ने बताया कि आवासों का आवंटन महिलाओं के नाम कर दिया गया है। नेत्रहीन महिला गुलनाज को पूर्व में सर्वजन हिताय स्लम योजना में जमीन का पट्टा मिला था। उसका पट्टा निरस्त कर आवास दिया गया है।

परियोजना अधिकारी डूडा ने हैवतपुर गढि़या कालोनी के आवास संख्या 11/164 में बुधवार को बिना अनुमति मकान न खोलने का आदेश लिखा था। इसकी भनक लगने पर आवंटी राजू खान निवासी भीकमपुरा ने दोपहर को पहुंचकर ताला खोल दिया। इस पर परियोजना अधिकारी ने उसे फटकार लगायी। चीनीग्रान के सत्तार खां दिल्ली में रहते हैं, उनके नाम से 8/127 आवास में उनकी बहन रहती मिलीं। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि दूसरे दिन 61 आवासों की निलंबन कार्रवाई शुरू कर नोटिस जारी किये गये हैं। जिन आधा दर्जन लोगों को आवास खाली करने को तीन दिन का समय दिया गया है, उन्होंने मकान खाली न किया तो पुलिस बल के साथ जबरन कब्जा लिया जायेगा।