Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखबर का असर- राजेपुर मतगणना केंद्र से एजेंट बने अपराधी अनगपाल को...

खबर का असर- राजेपुर मतगणना केंद्र से एजेंट बने अपराधी अनगपाल को दबोचा

ANAGPALफर्रुखाबाद: अपराधियो को मतगणना एजेंट बनने की मनाही के बाबजूद राजेपुर मतगणना केंद्र में कमरा नंबर 6 में एक प्रत्याशी के लिए एजेंट बने हत्या के सजायाफ्ता कड़क्का निवासी अनगपाल की जेएनआई पर खबर छपने के बाद एसपी ने देर रात मतगणना से दबोच लिया|

देर रात लगभग 11 बजे जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान राजेपुर मतगणना केंद्र पर मोयना करने पहुंचे| डीएम एसपी के मतगणना केंद्र पर पहुँचते ही अनगपाल मतगणना हाल से बाहर निकल कर एक दबंग नेता के साथ हो लिया| इसी बीच एसपी को एक अपराधी के एजेंट बनने की खबर लगी तो उन्होंने सीओ कालूराम से सवाल दाग दिया| सीओ ने मामला तुरंत सहायक निर्वाचन अधिकारी पर टाल दिया| हालाँकि पुलिस रिपोर्ट पर कोई जबाब देते न बना| इसी बीच एसपी ने पुलिस भेज अनगपाल को पकड़वा लिया और तुरंत पास जमकर मतगणना केंद्र के बाहर करवा दिया|

राजेपुर मतदान केंद्र पर देर तक सेपी और डीएम बने रहे और एक एक कमरे की जाँच की| यहाँ वार्ड 4 से सपा नेता सुबोध की पत्नी रश्मि यादव और संतोष यादव की बीच मुकाबला कांटे का चल रहा था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments