Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकरबा खोलने के लिये भिड़े दो चाँद, एक को गोली मारी

करबा खोलने के लिये भिड़े दो चाँद, एक को गोली मारी

goliफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाग़ लकूला मसेनी मार्ग पर देर शाम एक घर में अचानक एक युवती से मिलने पंहुचे दो युवको में जमकर भिडंत हुई| जिसके बाद एक युवक को गोली मार दी गयी| युवक के साथी उसे बाइक से लेकर भाग गये|

इंटर की छात्रा कीर्ति परिवर्तित नाम जो की रेलवे रोड स्थित एक कालेज में इंटर की छात्रा है| छात्रा ने अपने एक दोस्त को बुलाया घर पर बुलाया| अपनी महिला मित्र से मिलने उसका प्रेमी उसके घर आया| छात्रा अपने प्रेमी के साथ बैठी थी की उसकी एक और प्रेमी मौके पर आ गया दोनों प्रेमियों का जब आमना सामान हुआ तो बात बिगड़ गयी| पहले एक दुसरे से लडकी को छोड़ देने की चेतावनी दी| लेकिन जब कोई कमजोर नही पड़ा तो एक युवक ने फायरिंग करा दी| मौके पर मौजूद सूत्रों के अनुसार गोली युवक की कोख में लगी| तभी घायल युवक के दो दोस्त उसे ब्लेक रंग की हौंडा मोटर साईकिल से मसेनी की तरफ ले गये| पुलिस को मामले की सूचना नही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments