Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनगर पंचायत अध्यक्ष के पति अशोक यादव उर्फ़ ललुआ गिरफ्तार

नगर पंचायत अध्यक्ष के पति अशोक यादव उर्फ़ ललुआ गिरफ्तार

ashok yadav URF LALUAफर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद ब्लाक के कुबेरपुर जुन्नारदार मतदान केंद्र पर फर्जी वो¨टग से रोकने पर पुलिस के ऊपर फायरिंग कर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मतदान बाधित करने एवं लोक व्यवस्था भंग करने के आरोप में नगर पंचायत मोहम्मदाबाद की अध्यक्ष के पति अशोक कुमार उर्फ ललुआ यादव को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में ललुआ सहित चार नामजद व 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मेरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक केबी ¨सह ने दर्ज करायी रिपोर्ट में मोहम्मदाबाद निवासी ललुआ यादव, गांव बमिया निवासी अशोक, नगला नरायन निवासी योगेंद्र ¨सह उर्फ गप्पू, बीजामऊ निवासी गौरव एवं 35 अज्ञात लोगों को नामजद किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतिम चरण के मतदान में कुबेरपुर जुन्नारदार के बूथ संख्या 40 व 41 पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा था। कांस्टेबल सत्यप्रकाश, सुबोध कुमार व दो होमगार्ड ड्यूटी कर रहे थे। दोपहर को कुछ युवक फर्जी मतदान व बूथ कैप्च¨रग करने के उद्देश्य से मतदान केंद्र पर पहुंचे। उनके हाथों में वोटर पर्चियां भी थीं। उन्हें देखकर पुलिस कर्मियों ने पहचान पत्र दिखाने को कहा। एजेंटों ने भी वोट डालने आये लोगों पहचानने से मना कर दिया। एजेंटों ने बताया कि यह लोग फर्जी वोटर हैं। इनके वोट मतदान केंद्र पर नहीं हैं। सिपाहियों ने उन्हें वोट डालने से मना किया। उनकी अगुवाई कर रहे तीन व्यक्तियों ने कहा कि वह लोग अशोक कुमार ललुआ के आदमी हैं। पो¨लग डंप करने आये हैं। मतपेटियां लूटकर ले जायेंगे। इसके बाद पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिए। पुलिस कर्मियों ने दीवार के पीछे छिपकर जान बचायी। लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार इन्हीं आरोपियों ने नगला नरायन मतदान केंद्र पर भी मतपत्र लूटे। आरोपी चिल्ला चिल्लाकर कह रहे थे कि वह लोग ललुआ के आदमी हैं। फाय¨रग होने से मतदान में बाधा पड़ी। लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए। जिससे लोक व्यवस्था भंग हो गयी। सरकारी व चुनाव कार्य में बाधा आयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments