Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकरवा चौथ पर मिट गया शारदा की मांग का सिंदूर

करवा चौथ पर मिट गया शारदा की मांग का सिंदूर

DEAD-BODYफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली के अंतर्गत नवदिया निबासी रामदयाल की अफसर कॉलोनी में पेड़ काटते समय गिर जाने से घायल हो गया| इलाज के लिए कानपुर जाते समय रास्ते में ही रामदयाल ने दम तोड़ दिया|

शुक्रवार करीब दो बजे अफसर कॉलोनी के एक बंगले में रामदयाल, महेश यादव, ननकू तीन मजदूर पेड़ काट रहे थे| जिनमे रामदयाल पेड़ से गिरकर घायल हो गया बाद में महेश व् ननकू ने अपने साथी को ठेली पर लादकर उसके घर ले जा रहे थे| तभी मृतक के घर वालो ने देख लिया और उसको लोहिया के लिए लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए ले गए| गंभीर हालत होने के कारण उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया| कानपुर ले जाते समय रामदयाल ने दम तोड़ दिया| परिजनों शव को एसपी आवास पर ले कर गए जहाँ उन्हें एसपी ने पोस्टमार्टम कराने के लिए आश्वाशन दिया| मृतक की पत्नी शारदा देवी का कहना है कि मेरे पति सुबह से ही काम के लिए घर से निकले थे|

खबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी भी बिंदु भी पर कोई बात साफ नही हो रही है| वह कौन से साहव का बांग्ला है| जिस जगह मजदूर घायल हुआ था| यह जानने की कोशिश पुलिस भी कर रही है| फतेहगढ कोतवाल ने वताया कि अभी हमे तहरीर नही मिली है| तहरीर मिलने के बाद जाँच की जाएगी और पोस्टमार्टम की रिपोट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments