Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस की गुंडागर्दी, केस दर्ज कराने आई महिला को जमकर पीटा

पुलिस की गुंडागर्दी, केस दर्ज कराने आई महिला को जमकर पीटा

UPPOliceमऊ: इलाहाबाद के मऊ आइमा थाने के थानेदार ने दलित महिला को अपने कमरे में जमकर पीटा और गलियां दी। मऊआइमा थाने में अपनी खोई हुई लड़की की एफआईआर दर्ज कराने पहुंची दलित महिला की थाने में जमकर पुलिस वालों ने पिटाई की जब पिटाई से भी जी नहीं भरा तो कमरे में बंद कर मिर्च पाऊडर छिड़क दिया।

दलित महिला अब कार्रवाई की आस लिए अधिकारीयों की चौखट पर भटक रही है। मऊआइमा की रहने वाली शांति देवी की 19 साल की बेटी रिंकी को घर के पास का ही युवक लेकर भाग गया इस बात की जानकारी जब शांती देवी को हुई तो उसने थाने पर शिकायत की लेकिन बार-बार थाने जाने पर भी कोई कारवाही नहीं हुई तो शांति देवी ने एसएचओ की शिकायत सीओ से की पर फिर भी कोई कारवाही नहीं हुई तो महिला अपने मोबाइल का रिकॉर्डिंग ऑन कर थाने पहुंच गई।एसएचओ ने उसी दिन महिला की जमकर पिटाई कर दी यही नहीं थाने की महिला सिपाहियों पुरुष सिपाहियों ने भी महिला को पीटा और इसपर भी जब पुलिस वालों का जी नहीं भरा तो कमरे में बंद कर मिर्च छिड़क दी। दर्द से बेहाल शांती देवी 5 घंटे तक थाने के कमरे में तड़पती रही। फिर एक समाज सेवी महिला ने शांति देवी को छुड़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments