Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनवाबगंज के नगला धोबियान में मिली युवक की लाश, एक आँख गायब

नवाबगंज के नगला धोबियान में मिली युवक की लाश, एक आँख गायब

blood-murderफर्रूखाबाद: चौथे चरण के मतदान के नवाबगंज ब्लाक के नगला धोबियान में युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी| सिर में घाव होने के कारण अनुमान लगाया गया कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई। लाश की एक आंख गायब थी| पुलिस ने लाश को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

तीन दिन से गायब युवक राजेश राजपूत का शव आज सुबह देखे जाने पर सनसनी फैल गई। राजेश थाना नवाबगंज के धोबियन नगला गाँव निवासी भारत का 30 वर्षीय पुत्र था। राजेश का शव आज सुबह बबना रोड़ स्थित बाबू सिंह डिग्री कालेज के निकट शीशराम के धान के खेत में देखा गया। कृषक राजेश दो दिन पहले घर से शौच करने की बात कहकर गया था। गायब राजेश को परिजनों ने काफी तलाश किया, आज परिजन उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने की तैयारी में थे। एसओ मुस्लिम खां ने बताया कि युवक परसों से गायब था। उसके शव को जानवरों ने नोचा है। हत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments