Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचौथा चरण मतदान लाइव- नवाबगंज के कई इलाको से गड़बड़ी की खबर

चौथा चरण मतदान लाइव- नवाबगंज के कई इलाको से गड़बड़ी की खबर

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में जिला एवं क्षेत्र पंचायत चुनावो के चौथे एवं अंतिम चरण में जनपद फर्रुखाबाद में मतदान की शुरुआत में ही नवाबगंज ब्लाक के अलग अलग इलाको से गड़बड़ी की खबरे आ रही है| नहरोसा सिकंदरपुर मतदान केंद्र पर एक सपा नेता के द्वारा डम्प करके मतदान किये जाने की खबर मिली है|

चौथे चरण में जनपद एटा से लगे नवाबगंज ब्लाक में दो सीटो पर कायमगंज विधायक अजीत कठेरिया की पत्नी और पुत्र जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनावी मैदान में होने से ये क्षेत्र मतदान के लिहाज से सम्वेदनशील बना हुआ है| अजीत कठेरिया की पत्नी सम्भावित जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु चुनावी मैदान में है लिहाजा विरोधियो की सबसे बड़ी निगाह इस इलाके में वोटो में गड़बड़ी और डम्प होने की जैसी सम्भावना थी वैसा ही माहौल दिख रहा है| विरोधी किसी भी कीमत पर सपा विधायक अजीत कठेरिया की पत्नी को चुनाव नहीं जीतने देना चाहते है| मजे की बात ये है कि इसके लिए सपा को विरोधी दल की जगह सपा के ही नेताओ से मुकाबला करना पड़ रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments