Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचौथे चरण के मतदान में तैनात होंगे सात सुपर जोनल मजिस्ट्रेट

चौथे चरण के मतदान में तैनात होंगे सात सुपर जोनल मजिस्ट्रेट

फर्रुखाबाद: बीते दिन जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के लिये होने वाले मतदान में जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने सात सुपर जोनल मजिस्ट्रेटो की तैनाती की है| वही चुनाव डियूटी में लगे कई अधिकारियो की तैनाती में फेर बदल किया गया है|

डीएम ने सीडीओ एसएन शुक्ला को विकास खंड मोहम्मदाबाद व लोक निर्माण के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता विपिन पचौरी को व्लाक नबावगंज में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है| इसके अलावा दोनों व्लाको में पांच अतिरिक्त सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है| बात करे विकास खंड मोहम्मदाबाद की तो उसमे उप जिलाधिकारी सदर सुरेश सिंह व क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद लेखराज सिंह को जों संख्या 1,तहसीलदार कायमगंज विनोद जोशी व सीओ अमृतपुर कालूराम दोहरे को जोंन दो, तहसीलदार सदर आरपी चौधरी व सहायक सेना नायक पीएसी मुरादाबाद को जोंन 3में तैनात किया गया है| इसके साथ ही साथ नवाबगंज व्लाक क्षेत्र की सुपर जों संख्या 1 में एसडीएम कायमगंज अजीत सिंह व सीओ प्रकाश कुमार व सुपर जोंन संख्या 2 में नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह सीओ सिटी योगेश कुमार को तैनात किया गया है|

Most Popular

Recent Comments