Friday, December 27, 2024
spot_img
HomePoliticsरामपाल के समर्थन में विधायक नरेंद्र सिंह यादव का तूफानी जनसम्पर्क

रामपाल के समर्थन में विधायक नरेंद्र सिंह यादव का तूफानी जनसम्पर्क

Narendra-Singhफर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद क्षेत्र के वार्ड प्रथम में प्रत्याशी सुमन यादव पत्नी रामपाल यादव के लिए विधायक ने घर घर जाकर वोट मांगे जनता भी नरेंद्र सिंह यादव को मिलने के लिए वेताब दिखाई दे रहे थे|आज इन्होने वीरपुर,माधनापुर,मान नगला, नगला इन्द्र,नगला समाई,सिरौली, आदि गांव में जनता से अपील की सुमन यादव को वोट देकर इस क्षेत्र को विकास की दिशा में आप लोग ही ले जा सकते हो|

रामपाल यादव ने अपनी पत्नी सुमन यादव के चुनाव निशान पिस्टल पर मोहर मोहर लगाने के लिए जनता से कहा कि आप वोट दो मै आप के क्षेत्र का विकास कराउंगा जिससे मै कभी पीछे नही हटुँगा चाहे इसके के लिए मुझे रात दिन एक करना पड़े|मोहम्मदाबाद वार्ड प्रथम में रामपाल यादव का चुनाव में जैसे जनता उनकी तरफ जाती दिखाई दे रही है|इस क्षेत्र में लोग विधायक नरेंद्र सिंह यादव को अपनी परेशानी से अवगत करा रहे थे|और लोग उनकी बातो को भी ध्यान से सुनते मिले इससे प्रतीत होता है|

कि जनता किसके साथ है|वावू जी ने कहा कि मोहम्मदाबाद प्रथम में कभी मेरा उम्मीदवार नही जीता इस वार लगता कि मेरा उम्मीदवार जरूर जीत हासिल करेगा क्योकि जनता जिस हिसाव से इनका साथ दे रही और पिछले जीते हुए प्रत्याशी ने इस क्षेत्र में कोई काम नही कराया जिस कारण जनता रामपाल के साथ दिखाई दे रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments