Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomePoliticsसंतोष की जनसभाओ में उमड़ी भीड़ देख समर्थक गदगद

संतोष की जनसभाओ में उमड़ी भीड़ देख समर्थक गदगद

sntosh jogendr prtapफर्रुखाबाद: जेल विजिटर व सपा नेता संतोष चौधरी ने भी चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में अपनी पूरी ताकत लगा दी है| जिसके चलते सोमबार को उनकी हुई जनसभाओ में सभी वर्गो के लोग पंहुचे|

मोहम्मदाबाद द्वितीय से झोपड़ी चुनाव चिन्ह वाले संतोष के साथ जनसम्पर्क के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह व जिलापंचायत अध्यक्ष एटा जोगेंद्र सिंह ने कई जगह सभाओं को सम्बोधित किया| जिसमे भीड़ देख बड़े नेता तो गदगद दिखे ही साथ ही साथ प्रत्याशी समर्थक भी फुले नही समा रहे है| सघन जनसम्पर्क के नेताओ ने क्षेत्र की जनता से संतोष के चुनाव चिन्ह झोपड़ी पर मोहर लगाने को कहा| उन्होंने कहा यदि क्षेत्र का विकास चाहिए तो संतोष के पक्ष में मतदान करे| संतोष ने सभी समाज में अपनी पैठ बना रखी है|

संतोष के क्षेत्र की जनता से अपील कर कहा है कि वह जनता के कामो के लिये हर वकत उपलब्ध रहेगे| यदि जनता को कोई समस्या है तो उसे दूर करने का पूरा प्रयास करेगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments