Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomePoliticsचुनाव प्रचार के अंतिम दौर में राजेंद्र यादव ने झोंकी ताकत

चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में राजेंद्र यादव ने झोंकी ताकत

फर्रुखाबाद: मंगलवार को मोहम्मदाबाद वार्ड दो में जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव प्रचार में आज राजेंद्र यादव ने अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर वोट मांगे और जनता से अपील कि मे इस क्षेत्र का विकास करके ही दम लूगा इसके लिए मुझे किसी भी जगह जाना पड़े क्योकि यहाँ की जनता हमारी जान है|यदि जनता को कोई परेशानी होती है|तो मै अपना खून भी इस जनता के लिए निकलवा सकता हू|
JItendra-Siroli
29 तारीख़ को होंने वाले चुनाव में जनता किसी विकास करने वाले को ही चुनना चाहेगी क्योकि इस क्षेत्र में विकास कोसो दूर है| इसी बजह से इस क्षेत्र में जनता इस वार कुछ नया करने की फ़िराक में है| इस क्षेत्र में सचिन यादव का वोट बैंक सवसे अधिक माना जा रहा है|जिससे विरोधी भी परेशान होने लगे है|राजेंद्र यादव का इस क्षेत्र में सीधे आदमियो में नाम आता है|जिस कारण लोग इनको ज्यादा पसंद कर रहे है|
जनता किसके साथ है|यह तो वोट खुलने के बाद पता चल सकेगा क्योकि इस क्षेत्र का आदमी किसको अपना नेता चुनना चाहेगा जिस की जनता में अच्छी पकड़ होगी बही इस क्षेत्र का नेता बन सकता है|लेकिन राजेंद्र यादव की इस क्षेत्र में जनता के बीच अच्छी पकड़ होने के साथ ही लोग उनको अपना नेता वनाने को तैयार दिखाई दे रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments