Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomePoliticsप्रदीप के साथ उमड़ा समर्थको का भारी जनसैलाब

प्रदीप के साथ उमड़ा समर्थको का भारी जनसैलाब

prdipprdip iफर्रुखाबाद: जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मोहम्मदाबाद द्वितीय से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव के चुनाव प्रचार के अंतिम पडाब में भीड़ का जबदस्त सैलाब उमड़ा| जिसे देख कर लोग दंग रह गये|

युवा प्रत्याशी प्रदीप यादव ने क्षेत्र का सघन दौरा किया| इसके साथ ही साथ अपने चुनाव प्रचार को अंतिम रूप देंने में लगे प्रदीप ने पूरी ताकत झोंक दी| जिसका असर यह दिखा कि मंगलवार को प्रदीप के साथ भारी जन सैलाब देखने को मिला| कई तकरीबन एक किलोमीटर लम्बा पैदल जुलूस प्रदीप की क्षेत्र में मतदाताओ के बीच अच्छी पकड़ का अहसास करा गया| कोई व्यक्ति वाहन पर नही था सभी प्रदीप के पीछे लम्बी कतार में चल रहे थे| कई गाँवो में दमदार जनसम्पर्क अभियान के साथ भीड़ का सैलाब देखते हुये यह लग रहा था की प्रदीप ने कई विरोधीयो को धुल चटा दी है| प्रदीप ने अपने चुनाव चिन्ह केतली के लिये जमकर प्रचार किया| उनके जनसम्पर्क के समय क्षेत्र के सभी जातियों के मतदाता साथ देखे गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments