चतुर्थ चरण में सुरक्षा पाये जनप्रतिनिधियो के जाने पर रोक

Politics

neta jiफर्रुखाबाद:चतुर्थ चरण के मतदान में मोहम्मदाबाद व नवाबगंज व्लाको क्षेत्र में किसी भी सुरक्षा प्राप्त जनप्रतिनिधि के जाने पर रोक लगा दी है| उन्हें केबल अपना मतदान करके घर पर ही रहने के आदेश दिये गये है|
जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने जारी किये गये आदेश में कहा है कि विकास खंड मोहम्मदाबाद व नबावगंज में मतदाता के रूप में निवास करने वाले विधायक, सांसद व वह जनप्रतिनिधि जिनके पास सरकारी सुरक्षा है वह मतदान के अलावा नही जा सकेगे| उन्हें केबल अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालने के ही आदेश है| उनके क्षेत्र में घुमने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है| डीएम ने यह भी कहा है कि 29 अक्टूबर को मतदान वाले दिन दोनों विकास खंडो में किसी भी बाहरी व्यक्ति के जाने पर भी पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गयी है| सभी मतदाता अपने -अपने गाँव में ही रखकर वोट डाले| डीएम ने बताया कि गम्भीर बीमार मरीज व आकस्मिक कार्य हेतु यदि कोई वाहन निकलता है तो उसे सम्बन्धित थानाध्यक्ष या जोनल मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी पड़ेगी|
चतुर्थ चरण के मतदान में सुरक्षा के कड़े प्रबंध
सातनपुर मंडी में चतुर्थ चरण के मतदान के लिये पीठासीन तथा मतदान अधिकारीयो का प्रथम प्रशिक्षण में पंहुचे सीडीओ एसएन शुक्ला ने सभी को सुरक्षा का भरोसा दिया| उन्होंने पीठासीन तथा मतदान अधिकारीयो को किसी का भी आतिथ्यि स्वीकार करने से मना कर दिया| जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार, डीडीओ दया राम विश्वकर्मा, प्रेक्षक नरेन्द्र कुमार पालीवाल, सूचना विज्ञानं अधिकारी अनुराग जैन आदि मौजूद रहे|