Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEव्यापारी से डेढ़ लाख की लूट

व्यापारी से डेढ़ लाख की लूट

sndip rstogiफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रस्तोगी निवासी व्यापारी संदीप पुत्र सत्यस्वरूप से बीती रात कुछ बदमाशो ने तमंचा दिखाकर रुपयों से भरा झोला लूट लिया| घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|

संदीप बीती रात अपने नौकर दीपक मिश्रा के साथ जा रहे थे| तभी सामने से आये तीन बाइक सबार बदमाशो ने तमंचा दिखाकर झोला छिनने का प्रयास किया| जब संदीप ने इसका विरोध किया तो बदमाशो ने मारपीट कर दी और धक्का देकर नोटों से भरा झोला लेकर भाग गये| झोले में दुकान की चाबी, कागजात और डेढ़ लाख रुपये भी थे| घटना की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल शिव मोहन प्रसाद ने मौके पर जाकर जाँच की| जिसके बाद उन्होंने कई जगह छापेमारी कर तकरीबन एक दर्जन शातिरो को पकड़ा| लेकिन उन्हें सोमबार को छोड़ दिया गया| सोमबार को दोपहर बाद स्वाट टीम के साथ रेलवे रोड चौकी के एसआई एमएस बेग भी मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाल शिवमोहन प्रसाद ने बताया कि अभी जाँच चल रही है| पुलिस जल्द आरोपी को पकड लेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments