Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमेरापुर के मजदूर की लाश फेंकने ले जाते आगरा पुलिस ने पकड़ा

मेरापुर के मजदूर की लाश फेंकने ले जाते आगरा पुलिस ने पकड़ा

uppफर्रुखाबाद: थाना मेरापुर के गाँव अर्जुनपुर निवासी 35 वर्षीय मजदूर सर्वेश तिवारी पुत्र रतिराम तिवारी का शव आगरा पुलिस ने उस समय पकड़ लिया जिस समय कुछ लोग उसे किसी गुप्त स्थान पर फेंकने जा रहे थे| पुलिस ने शव को बाद में परिजनों को सौप दिया| परिजनों ने मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार पांचाल घाट पर कर दिया|

मृतक के दोस्त बेदपाल पुत्र अनोखे लाल ने बताया कि बीते तकरीबन 20 दिन पूर्व सर्वेश अपने ताऊ के लडके मनोज पुत्र रामप्रकाश व मेरे साथ आगरा गया था| जंहा सभी एक जूता कम्पनी के शोरुम में निर्माण कार्य के दौरान सभी शटरिंग का कार्य कर रहे थे| बीते सोमबार की सुबह तकरीबन आठ बजे शटरिंग खोलते समय अचानक आठ फुट लम्बा सीमेंट का बीम ऊपर आ गिरा| जिससे उसका सर शरीर से लगभग अलग हो गया|

घटना की सूचना मिलने पर मजदूर ठेकेदार व सुपरवाइजर ने किसी समस्या से बचने के लिये उसे ट्रक में डालकर किसी गुप्त जगह पर फेंकने जा रहे थे| तभी भवन की मालकिन ने आगरा के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को फोन पर सूचना दी| अधिकारियो के निर्देश पर थाना हरीपर्वत की पुलिस ने ट्रक में सर्वेश की लाश ले जाते पकड़ लिया| पुलिस सभी को थाने ले आयी| बाद में भवन मालकिन ने एक बड़ी रकम मृतक के परिजनों को दी| इसके बाद दोनों पक्षो में सलाह हो गयी| परिजन शव लेकर गाँव आये| शव पंहुचने से उसकी पत्नी माधुरी परिजनों का बुरा हाल हो गया| मंगलवार दोपहर बाद शव को पांचाल घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments