नई दिल्ली: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से दहशत मच गई। भूकंप के झटकों से खौफजदा लोग तुरंत घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 थी और इसका केंद्र उत्तरी पाकिस्तान था।
हिमाचल प्रदेश के चंबा, जम्मू के डोडा समेत सभी इलाकों में दो बड़े झटके आए। मथुरा आगरा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भी भूकंप के तेज झटके आए। लोग तुरंत अपने घरों से निकल आए।दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से दहशत मच गई। भूकंप के झटकों से खौफजदा लोग तुरंत घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए। झटकों के चलते दिल्ली में मेट्रो सेवा भी कुछ देर के लिए बंद कर दी गई। मेट्रो को बीच में ही रोक दिया गया। हालांकि बाद में मेट्रो सेवा दोबारा शुरू कर दी गई।