Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIME-Dowry-Rapeअस्पताल में डाक्टर ने नर्स को बनाया हबस का शिकार

अस्पताल में डाक्टर ने नर्स को बनाया हबस का शिकार

vlatkarफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी स्थित एक नर्सिंग होम में एक चिकित्सक का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है| जंहा एक डाक्टर ने अपनी ही अस्पताल की नर्स के साथ बलात्कार कर दिया| जो जिले में चर्चा का विषय है|

लोहिया अस्पताल में निकट स्थित एक नामी अस्पताल में कानपुर का एक चिकित्सक आता है| जो अस्पताल में मरीजो को देखता था| कई दिनों से उसकी नजर अस्पताल की ही एक खुबसूरत नर्स पर थी और वह मौके की तलाश में था| बीते दिन चिकित्सक को मौका मिल गया| और उसने नर्स के साथ ही अपना मुंह काला कर अपनी हबस शांत की| भगवान माने जाने वाले चिकित्सक के रुतबे को उस हबसी ने तार-तार कर दिया| घटना की सूचना पुलिस के आला अधिकारीयों को हो गयी| जिसके बाद कई पुलिस अधिकारी शहर कोतवाली पंहुच गये| लेकिन मामला जिले के एक नामी डाकटर के अस्पताल का होने के कारण पीड़ित नर्स के द्वारा लिखी गयी तहरीर को फाड़ कर फेंक दिया गया| और मामले को घटना के समय से ही दबाने का प्रयास किया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments