Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeCorruption'तांत्रिक' पर मोदी ने लालू-नीतीश को लिया निशाने पर, खूब किए वार

‘तांत्रिक’ पर मोदी ने लालू-नीतीश को लिया निशाने पर, खूब किए वार

modiliveछपरा: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा के मढ़ौरा में रैली को लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। तांत्रिक वीडियो पर मोदी ने नीतीश को तो घेरा ही, लालू के तांत्रिक बयान पर भी तंज कसा। मोदी ने विकास के नाम पर लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की। मोदी कांग्रेस की लगातार हार पर भी तंज कसा।

पिछले चुनाव में लेह-लद्दाख में कांग्रेस पार्टी 22 सदस्यों के साथ राज करती थी। वहां की जनता ने साफ कर दिया 5 पर आ गए। जब हिमालय में बर्फ पड़ती है तो बिहार में ठंड बढ़ जाती है। लेह की हवा भी बिहार के अंदर दिवाली की हवा बनाने को तैयार बैठी है। ये दो महीने लंबा चुनाव है। आप इतना प्यार देते हैं तो बार-बार आने का मन करेगा की नहीं। इस चुनाव में एनडीए को विजय होना ही होना है।

चुनाव जीत का परिणाम तो 8 को आएगा, लेकिन आप ने मुझे अपना बना लिया है। जीत लिया है। और आपने मुझे जो प्यार दिया है उसे मैं ब्याज समेत विकास करके लौटाऊंगा। जब 2019 मे लोक सभा का चुनाव होगा, फिर से हम वोट मांगने आएंगे। उस समय मुझे अपने काम का हिसाब देना होगा कि नहीं।मोदी ने लालू-नीतीश पर हमला बोलते हुए पूछा, तो भाइयों-बहनों ये छोटा और बड़ा भाई जो चुनाव में आए हैं, उन्हें अपने काम का हिसाब देना चाहिए कि नहीं? क्या पाई-पाई का हिसाब देना चाहिए की नहीं? पल-पल का हिसाब देना चाहिए। लेकिन वो ऐसा करते है क्या? क्या किया? कब किया? ऐसा बताते है क्या? ये लोकतन्त्र का अपमान है।

लालू जी और नितीश जी आपका समय चला गया। वो दिन चले गए जब आप लोगो को भड़का कर चुनाव जीत जाते थे। अब बिहार का नौजवान जीत चुका है। हमारे नेता चुनाव में विकास की बात करते हैं। नौजवानों के लिए रोजगार की बात करते हैं। बिजली की बात करते हैं। किसानों की भलाई की बात करते हैं। और उनकी सभा में 80% मोदी-मोदी करते रहते हैं। मोदी ऐसा है मोदी वैसा है। अरे मोदी जैसा है वैसा है, उसे जनता का आशीर्वाद है। आपने क्या किया बताइये? क्यों आपने यहां के लोगों को बाहर जाने को मजबूर किया?

तांत्रिक विवाद पर मोदी ने कहा, परम आदरणीय लोकतान्त्रिक नीतीश बाबू। परम आदरणीय हिंदुस्तान के सबसे बड़े तांत्रिक होने का दावा करने वाले लालू प्रसाद यादव। इनसे मैं ये पूछना चाहता हूं कि बिहार के लोगों को बाहरी बनने को किसने मजबूर किया। 25 साल में आपने दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया। आज से 25 साल पहले जो बच्चा पैदा हुआ था वो आज रोजगार के लिए बाहर जाने को मजबूर है। इस महास्वार्थबंधन में तीन नहीं चार खिलाड़ी हैं। नीतीश, लालू, सोनिया, तांत्रिक चार खिलाड़ी हैं।

हम बिहार मे एक ही नारा लेकर आए है वो है विकास है। एक ही जड़ी-बूटी है, हर समस्या का एक ही समाधान है विकास। जब मैं विकास की बात करता हूं, तब मैं 6 बातों पर ज़ोर देता हूं, 6 में से 3 सूत्री कार्यक्रम है बिहार प्रदेश के लिए, बिजली, पानी और सड़क। बिहार के मेरे परिवारों के लिए भी 3 सूत्री कार्यक्रम है। बिहार के युवकों को पढ़ाई, कमाई औरP बिहार के बुज़ुर्गों को दवाई।

लालू को निशाने पर लेते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, अहंकार देखिए इन लोगों का। हाल ही में एक घटना हुई, जिससे मुझे अपना बचपन याद आ गया। एक रैली हो रही थी तो माइक नहीं चला, तो नेता जी कहने लगे कि उठाकर पटक दूंगा। एक गरीब के बेटे के साथ आप ऐसा करोगे। मेरे लिए वो शख्स मेरी बिरादरी है। बचपन में हम जब ट्रेन में चाय बेचते थे तो कभी कभी ट्रेन से हमें भी पीटकर बाहर फेंक दिया जाता था। लेकिन आज भी ये लोग वही राजशाही की तरह व्यवहार कर रहे हैं। ये तो खैर अपने दो बेटों के लिए काम कर रहे हैं औऱ मुझे पता है कि इस बार वो पटना से भी बाहर नहीं निकलने वाले। इसलिए भाजपा को विजय बनाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments