Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबच्चों को भूंखे रखने वाले कोटेदार की शिकायत

बच्चों को भूंखे रखने वाले कोटेदार की शिकायत

फर्रुखाबाद: ब्लाक शमसाबाद की ग्राम पंचायत बघौना में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भूँखा रखने वाले कोटेदार की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी|

ग्राम प्रधान अरविन्द शाक्य उर्फ़ लौहरे गाँव के अजय पाल सिंह जाटव, अनिल कुमार, संतराम आदि के साथ जिलाधिकारी से मिले| प्रधान ने राशन कोटेदार रमेश चन्द्र जाटव के द्वारा राशन न दिए जाने की शिकायत की| बताया गया कि कोटेदार रमेश चन्द्र अधिकांस राशन की कालावाजारी कर लेता है जिसके कारण गाँव वालों को न तो राशन मिलता है और न ही स्कूल के बच्चों को मिड डे मील|

नव निर्वाचित प्रधान लौहरे ने बताया कि रमेश नाम के कोटेदार हैं उनकी राशन की दुकान पूर्व प्रधान इन्द्रसेन चलाते हैं| पूरे साल में दो तीन माह ही बच्चों को भोजन मिला है| बीते माह पूर्व प्रधान ने राशन का दो ड्रम मिट्टी का तेल अपने घर पर उतारा था तब फोन पर एसडीएम व डीएम को सूचना दी थी|

प्रधान ने आरोप लगाया कि शिक्षामित्र विनीता बीते करीब तीन वर्षों में कभी कभार ही स्कूल आईं हैं| वह पूर्व प्रधान राजेश सिंह की चचेरी बहन हैं| करीब तीन वर्ष पूर्व विवाह होने के कारण ज्यादातर ससुराल में ही रहती हैं| शिकायत करके उनका चयन निरस्त कराया गया था लेकिन उन्होंने अपना दोबारा चयन करवा लिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments