सामूहिक नकल में यूपी बोर्ड के 6 परीक्षा केंद्र डिबार

CRIME FARRUKHABAD NEWS

bord examफर्रुखाबाद: जनपद के 6 नकलची स्कूलों को डिबार घोषित किया गया है| यूपी बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल व अन्य गड़बड़ियों के साथ साथ गत परीक्षा में सीटिंग प्लान सही न लगाने, विषय शिक्षक की ड्यूटी व वसूली आदि की शिकायत वाले कुछ और केंद्रों का पत्ता साफ हो सकता है|

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने वर्ष 2016 की परीक्षा के लिए मोहम्मदाबाद के रामस्वरूप शहीद इंटर कालेज मेरापुर, स्वामी दीनबंधु इंटर कालेज सिरोली, ग्यानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर व गोपीनाथ ¨सह रविनाथ ¨सह इंटर कालेज मानिकपुर तथा कमालगंज ब्लाक के अमर जनता इंटर कालेज नौगवां व डीएस मेमोरियल इंटर कालेज ताजपुर को डिबार घोषित किया है। इनमें से 5 विद्यालय परीक्षार्थियों को सामूहिक नकल कराने तथा एक विद्यालय परीक्षा आवेदन पत्रों के अग्रसारण में अनियमित्ता का आरोपी है। निदेशक ने इन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र न बनाने के निर्देश दिए हैं। गत वर्ष परीक्षा में कई केंद्रों पर नकल कराने के लिए विषय शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी। एक हजार रुपये से तीन हजार तक की वसूली भी हुई। सचल दलों व अधिकारियों ने भी कुछ केंद्रों पर गड़बड़ी की रिपोर्ट दी थी। शिकायतों व रिपोर्ट का परीक्षण भी जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति द्वारा किया जाएगा। इस बार मोहम्मदाबाद, कमालगंज व बढ़पुर ब्लाक में अधिक परीक्षार्थी हैं।