Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रधानी चुनाव की रंजिश में संघर्ष, महिलाओं सहित 5 घायल

प्रधानी चुनाव की रंजिश में संघर्ष, महिलाओं सहित 5 घायल

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के गाँव हुसैनपुर नौखंडा में प्रधानी चुनाव की रंजिश में जमकर संघर्ष हुआ दोनों पक्षों में महिलाओं सहित 5 लोग घायल हो गए|

मुकेश कुमार राजपूत परिजनों के साथ अपने घर के पास से गुजर रहे थे इसी बात से गुस्साए पड़ोसी खेत मालिक हरेले प्रधान अशोक बाथम व उनके भाई उमेश ने लाठी, डंडा व टकोरा से हमला करके मुकेश, उसकी बहन मीरा व माँ सुखदेवी को घायल कर दिया| बाद में मुकेश आदि ने अशोक व उनकी पत्नी उर्मिला पर जवावी हमला कर दिया|

पुलिस ने दोनों पक्षों की सूचना दर्ज कर घायलों का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया है| मुकेश ने बताया कि हमने अशोक को प्रधानी चुनाव में वोट नहीं दिए थे इसी रंजिश में उन्होंने हमला किया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments