Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबच्चो ने आतंकवाद के प्रतीक रावण का पुतला किया दहन

बच्चो ने आतंकवाद के प्रतीक रावण का पुतला किया दहन

RAVANफर्रुखाबाद: विजय दशमी के मौके पर सेन्ट्रल जेल चौराहे के निकट आतंकबाद का रावणरूपी पुतला बनाकर उसको आग के हबाले किया| बच्चो ने पुतला के माध्यम से देश से आतंकबाद का खात्मा करने की भी अपील की|

मासूमो ने तकरीबन चार फिट का खुबसूरत का रावण का पुतला कड़ी मेहनत से बनाकर खड़ा कर दिया| जिसे देखने के लिये लोगो व बच्चो की भीड़ लग गयी| देर शाम बच्चों ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ लंकापति रावण के पुतले को आग के हबाले कर दिया| मासूम शिल्पी, ब्रज शुक्ला, जय शुक्ला, अभिषेक यादव ने बताया कि जिस तरह से हम सभी बुराई के प्रतीक रावण का पुतला हर वर्ष दहन करते है| उसी तरह से प्रधानमंत्री को चाहिए की वे देश से आतंकवाद कम करने के लिये कोई ठोस कदम उठाये| इस दौरान मेले सा माहौल रहा|
पुतला दहन में अमन कटियार, मनोरमा राजपूत, रश्मि राजपूत, अभिराज, अनिकेत, हर्षित, अंकित, महावीर सिंह, शैलेन्द्र शुक्ला, संदीप कटियार, मिथिलेश, विपिन राजपूत, माया यादव, शशिवाला, प्रिया शुक्ल के साथ ही साथ भाजपा नेता धर्मेन्द्र राजपूत, इरशाद मंजर, अजित महाजन आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments