Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEशहर के बीचो-बीच चलती मिली शराब फैक्ट्री. माफिया सहित सात गिरफ्तार

शहर के बीचो-बीच चलती मिली शराब फैक्ट्री. माफिया सहित सात गिरफ्तार

SHRABफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला मेंमरान टैगोर कालोनी में शनिवार तडके छापा मारकर शराब बनाने वाले सरगना सहित सात को पकड़ा है| जिसमे पास से भारी मात्रा में एल्कोहल, कई गाड़ी व खाली शीशी भी बरामद हुई है| पुलिस सभी आरोपियों से पूंछताछ कर रही है|
कोतवाली पुलिस ने गस्त के दौरान महिमा चन्द्र पुत्र बालकराम व छोटा हाथी के चालक शिवम् पुत्र श्याम प्रकाश को दबोच लिया| उनसे पूछे जाने के बाद पुलिस ने थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला मेमरान टैगोर कालोनी निवासी रनवीर पुत्र गंगा चरन के घर दबिश दी| दबिश के दौरान पुलिस को तकरीबन 680 लीटर एल्कोहल, एक मैजिक में भरी हुई शराब की खाली शीशी तोफा ब्रांड, एक बुलेरो, एक सेंट्रो, एक छोटा मैजिक, सहित साथ लोगो को गिरफ्तार कर लिया|
रिंकू पुत्र ऋषिपाल निवासी जौना कायमगंज, अखिलेश पुत्र राकेश निवासी जौना कायमगंज, मैजिक चालक शिवम पुत्र श्याम प्रकाश निवासी कानपुर, सरगना रनवीर पुत्र गंगा चरन, ओम प्रकाश पुत्र सतनाम व् महिमा चन्द्र पुत्र बालकराम को गिरफ्तार कर लिया| रनवीर कई बार शराब बनाने में जेल भी गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments