Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomePoliticsप्रदीप के चुनाव प्रचार के लिये युवाओ ने कसी कमर

प्रदीप के चुनाव प्रचार के लिये युवाओ ने कसी कमर

prdipbhidफर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सतीश दीक्षित को अक्सर सभाओं में कहते सुना जा सकता है कि जिस ओर जबानी चलती है उस ओर जमाना चलता है| कुछ यदि हाल इन दिन समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव के साथ हो रहा है| जन सम्पर्क के दौरान प्रदीप के पीछे-पीछे सैकड़ो युवा पूरे जोश के साथ देखे जा सकते है|
प्रदीप मोहम्मदाबाद द्वितीय क्षेत्र से अपने चुनाव चिन्ह केतली का जमकर प्रचार कर रहे है| तकरीबन एक दर्जन से अधिक गाँवो में जनसम्पर्क के दौरान युवा उनके कंधे से कंधा मिलते दिखा| युवा अपने चहेते प्रत्याशी प्रदीप यादव का पूरी दमदारी से प्रचार कर रहे है| युवाओ के साथ होने से भी प्रदीप के चुनावी समीकरण में जमीन और आसमान का असर आ गया है|
जनसम्पर्क के दौरान प्रत्याशी प्रदीप यादव ने लोगो को केतली पर मोहर लगाने की अपील की| प्रदीप ने फिर वही दोहराया कि मुझे नही आप लोग क्षेत्र के विकास को वोट दो| वह चुनाव जीते तो विकास की गंगा बहा देगे| साफ़ छबि के युवा प्रत्याशी प्रदीप को मिल रहे आपार जन समर्थन से प्रत्याशी गदगद है| प्रदीप का उर्मिला राजपूत,सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, मेजर एसडी कालेज के चेयर मैंन डॉ० जितेन्द्र सिंह चुनाव प्रचार करा रहे है और क्षेत्र में लगातार प्रयास रत है| शुक्रवार को भी प्रदीप के द्वारा की गयी सभाओ में भारी भीड़ उमड़ी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments