Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomePoliticsनेताओं की बदजुबानी पर राजनाथ सख्त, मंत्रियों को दी हिदायत

नेताओं की बदजुबानी पर राजनाथ सख्त, मंत्रियों को दी हिदायत

rajnath-singh1_01_09_2014नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रियों की बयानबाजी पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मंत्री बदजुबानी से बचें। राजनाथ ने सख्त लहजे में कहा कि कोई ये कहकर नहीं बच सकता कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। राजनाथ ने हिदायत देते हुए कहा कि नेताओं और मंत्रियों को चाहिए कि वो सोच समझकर किसी मुद्दे पर अपनी बात रखें।
राजनाथ सिंह ने ये कहा है कि सत्ता में बैठे लोगों से लोगों की अपेक्षाएं ज्यादा हैं और उन्हें पूरा करना है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के दो मंत्री किरण रिजीजू और वीके सिंह अपने बयानों को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। दोनों नेता अपने बयानों पर सफाई दे चुके हैं लेकिन बावजूद इसके उनके बयानों पर हंगामा जारी है। ऐसे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने साथी मंत्रियों बयान देते वक्त ज्यादा सचेत रहने की नसीहत दी है।
गौरतलब है एक थिंक टैंक के उद्घाटन कार्यक्रम में रिजीजू ने कुछ साल पहले के दिल्ली के पूर्व उप राज्यपाल के बयान पर सहमति जताते हुए कहा था कि उत्तर भारतीय नियम-कायदे तोड़ने में गर्व महसूस करते हैं और उन्हें ऐसा करके मजा आता है। वहीं हरियाणा में दलित बच्चों को जलाए जाने की घटना पर केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद से बीजेपी सांसद वीके सिंह ने विवादास्पद बयान दिया है। वीके सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार का दलित बच्चों की मौत से कुछ लेना-देना नहीं है। मंत्री ने कहा कि अगर कोई कुत्ते को पत्थर मारे तो सरकार की जिम्मेदारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments