Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTविजय दशमी पर गरीब का आशियाना राख, रोटी के लाले

विजय दशमी पर गरीब का आशियाना राख, रोटी के लाले

aagफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्याम नगर निवासी राधेश्याम राजपूत के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी| जिससे उसका अशियाना देखते ही देखते सूखे पत्ते की तरह जल गया| मामले की सूचना एसडीएम को देने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नही उठा|
पीड़ित राधेश्याम ने बताया कि दोपहर बाद तकरीबन दो बजे वह घर से कुछ दूर अपने खेत में गोबी की रखवाली कर रहा था| पत्नी रेशमा देवी राजपूत जानवरों को चरा रही थी| तभी अचानक बिजली के मीटर ने आग पकड़ ली| देखते ही देखते घर के ऊपर पड़े छप्पर आदि को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया| जब तक आस-पास के लोग एकत्रित हुये तब तक उसका घरेलू सामान जल कर राख हो गया|

रजाई, गद्दा, नकदी आदि सामान राख हो गया| आग लगने के बाद से दम्पत्ति का बूरा हाल है| घर में खाने तक के लाले है| घटना के सम्बन्ध में जब उप जिलाधिकारी सदर को फोन पर जानकारी देने का प्रयास किया गया लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी उनका फोन रिसिब नही हुआ|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments