दलित बच्चों की मौत पर वीके सिंह के विवादित बोल, ‘कोई कुत्ते को पत्थर मारे तो केंद्र जिम्मेदार नहीं’

FARRUKHABAD NEWS Politics

VK-Singh1नई दिल्ली: हरियाणा में दलित बच्चों को जलाए जाने की घटना पर केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद से बीजेपी सांसद वीके सिंह ने विवादास्पद बयान दे दिया है। वीके सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार का दलित बच्चों की मौत से कुछ लेना-देना नहीं है। मंत्री ने कहा कि अगर कोई कुत्ते को पत्थर मारे तो सरकार की जिम्मेदारी नहीं है।

वीके सिंह ने जब यह पूछा गया कि क्या यह सरकार की नाकामी है?, उन्होंने कहा, सरकार को इसके साथ मत जोड़िए। यह दो परिवारों का आपसी झगड़ा था, मामले की जांच की जा रही है। यह प्रशासन की नाकामी है।वीके सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार का दलित बच्चों की मौत से कुछ लेना-देना नहीं है। मंत्री ने कहा कि अगर कोई कुत्ते को पत्थर मारे तो सरकार की जिम्मेदारी नहीं है।
ढाई साल के वैभव और 11 महीने के दिव्य की उनके घर में जलाकर हत्या कर दी गई थी। कथित तौर पर इस घटना को ऊंची जाति के लोगों ने अंजाम दिया था। मां रेखा (28) 70 फीसदी जल जाने की वजह से जिंदगी और मौत से संघर्ष कर ही है। पिता भी जलने की वजह से घायल हुआ है।।वीके सिंह के बयान पर हमला करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। अब्दुल्ला ने ट्विटर के जरिए अपनी राय रखी है।

बुधवार शाम बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले ग्रामीणों ने उनके शवों को हाइवे पर रखकर जाम लगाने की कोशिश की थी। हरियाणा सरकार ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर विरोध का सिलसिला तेज हो गया है। यूजर्स वीके सिंह पर हमला बोल रहे हैं। कोई इसे बिहार चुनाव में बीजेपी की बुरी गत से जोड़ रहा है तो कोई वीके सिंह के इसी तरह के पुराने इतिहास का हवाला दे रहा है।