Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रदीप के तूफानी जनसम्पर्क ने बिगाडे कई प्रत्याशियों के समीकरण

प्रदीप के तूफानी जनसम्पर्क ने बिगाडे कई प्रत्याशियों के समीकरण

PRDIPफर्रुखाबाद: सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव के क्षेत्र में तूफानी जनसम्पर्क करके क्षेत्र के कई प्रत्याशियों के चुनावी समीकरण बिगाड़ दिये| बुधवार को प्रदीप ने समर्थको की भारी भीड़ के के साथ अपने क्षेत्र का चुनावी दौरा किया|PRDIP YADAVमेडिकल कालेज के चेयरमैन डॉ० जितेन्द्र यादव के खासम खास प्रदीप के समर्थन में पहले ही पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत चुनाव प्रचार कर चुकी है| जिससे उनके लोधी वोटो का समर्थन बढ़ा है| कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के शागिर्द होने के कारण भी प्रदीप को कई गाँवो में अच्छा समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है|
अपने चुनावी क्षेत्र मोहम्दाबाद द्वितीय से जन सम्पर्क के दौरान प्रदीप ने जन-जन तक अपना चुनाव चिन्ह केतली पंहुचाने और अपनी बात रखने के लिये बुधवार को पूरी ताकत झोंकी| गाँव-गाँव किया गये जनसम्पर्क में मतदाताओ को रिझाने का पूरा प्रयास किया गया| तूफानी जनसम्पर्क से कई प्रत्याशीयो के चुनावी समीकरण बिगाड़ दिये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments