Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedहादसे में बसपा नेता के इकलौते पुत्र की मौत से कोहराम

हादसे में बसपा नेता के इकलौते पुत्र की मौत से कोहराम

फर्रुखाबाद: मार्ग दुर्घटना में बसपा नेता के इकलौते बेटे छात्र शैलेन्द्र की मौत होने से कोहराम मच गया| गुस्साए लोगों ने दुर्घटना करने वाले चालक को मार डालने एवं वाहन को क्षतिग्रस्त किये जाने का भरसक प्रयत्न किया|

थाना कमालगंज बसपा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मानंद भारती का १७ वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र अपने गाँव महरूपुर रावी से बाइक द्वारा कमालगंज जा रहा था| स्वराज इंटर कालेज ककरैया कक्षा १० का छात्र शैलेन्द्र अपरान्ह २ बजे बिना नंबर की बाइक से बुलबुल कोल्ड स्टोरेज के सामने से गुजर रहा था|

उसी समय लाल रंग की जाईलो कार चालक ने शैलेन्द्र के टक्कर मारी दुर्घटना के बाद चालक ने कार को रोकने के बजाय और तेजी से भगाया जिससे कार का पहिया शैलेन्द्र के सिर से निकल गया| सिर फट जाने से छात्र की तुरंत ही मौत हो गई| ग्रामीणों ने प्रयास करके कार को राजीपुर के निकट रोक लिया|

घटना के समय थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सक्सेना मुख्यालय थे जो काफी देर बाद थाने पहुंचे| पुलिस ने कन्नौज थाना व कस्बा तिर्वा निवासी अनीस अहमद को हिराशत में लेकर उनकी कार नंबर यूपी ७६ ई / ००९२ कब्जे में ले ली|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments